गंगा बैराज पर अवैध मैगी प्वाइंट पर चला प्रशासन का बुलडोजर ,सोशल सिस्टैन्सिंग की उड़ थी धज्जिया
कानपुर के गंगा बैराज पर अवैध रूप से सिंचाई विभाग की जमीन पर लगे मैगी प्वाइंट पर चला प्रशासन का बल्ला..
सभी मैगी प्वाइंटस को प्रशासन ने गिराया..
अवैध रूप से लग रहे थे अगिनत मैगी प्वाइंटस
मौके पर कई थानों का फोर्स तैनात
पीएसी को भी मौके पर बुलाया गया
अवैध कब्जा भी कराया गया खाली
इन मैगी प्वाइंट पर युवक युवतिया काफी तादात मैं पहुंचते है जहा सोशल डिस्टन्सिंग की भी ध्यान नहीं रखा जा रहा आज आखिर प्रशाशन की नींद टूटी और अवैध रूप से बने इन अड्डों को पुलिस ने गिरा दिया। काफी तादात में पुलिस बल मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं