Breaking News

कानपुर में कोरोना संक्रमण से स्थिति गंभीर,112 नए केस

आज फिर एक दिन में कोरोना की सेंचुरी



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 112 नए केस आये सामने 

  • आज 61 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3362

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1648

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 1552

  • आज 6 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 162 लोगो की हो चुकी है मौत ।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है



1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-112


(स्वरूप नगर, तिलक नगर, अशोक नगर, आ0के0 नगर, आजाद नगर, यशोदा नगर, श्याम नगर, हर्षनगर, उधोगनगर, जूही, नौबस्ता, जाजमउ, कुली बाजार, पी०रोड, आवास विकास, सिविल लाइन, जे0के0 मन्दिर, कछियाना. घसयारी मण्डी. मनीराम बगिया, अनवरगंज, बंगाली मोहाल, लाल कालोनी. कल्यानपुर, कडरिया मोहाल, दर्शनपुरवा, हंसपुरम, लालबंगला. घंटाघर, शास्त्री नगर, केशवपुरव, साकेत नगर, परदेवपुर, नवाबगंज, यू०एच०एम० परिसर, रावतपुर, घाटमपुर, मेडिकल कालेज परिसर, शूटरगंज, पनकी, परमट, पुराना कानपुर, काकादेव, चकेरी, गांधीनगर, बर्रा, अर्मापुर. मसवानपुर, बाबूपुरवा, सतबरी आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य।


2-मृतकों का विवरण :छह


(नवाबगंज निवासी 68 वर्षीय पुरूष निमोनिया, सेप्टिीसीमिया. इनसिफेलोपेथी. हाइपरटेन्शन, सर्वोदय नगर निवासी 55 वर्षीया महिला SARI, निमोनिया. गोविन्द नगर निवासी 69 वर्षीय पुरूष, टाइप-2 मधुमेह. SARI, हाइपरटेन्शान रतनलाल नगर निवासी 45 वर्षीय पुरूष फीवर, सांस फूलना, केशव नगर निवासी 63 वर्षीय पुरूष, बी0पी0. एआर0डी0एस0. शास्त्री नगर निवासी 51 वर्षीय पुरुष SARI ) की मृत्यु क्रमश तीन एल0एल0आर0 चिकित्सालय में, एवं एक जी0टी0बी0 में उपचार के दौरान हुयी तथा दो मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय में एक उपचार के दौरान मृत्यु व एक (Brought Dead) आया था।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः -61


एल0एल0आर से 37. मा0 काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 14, रामा मेडिकल कालेज से 01, एस0पी0एम0 से 02. जी0टी0बी0 से 02 नारायणा चिकित्सालय से 02 रोगियों तथा 03 ई०एस०आई० चिकित्सालय से उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया ।


4-सैम्पलिंग का विवरण :- कुल सैम्पलः-1378


कोई टिप्पणी नहीं