Breaking News

कोरोना कहर हुआ कमजोर ,शहर में कोरोना एक्टिव बचे 31

कानपुर- मंगलवार का दिन भी शहर के लिए सुखदायी रहा। आज एक भी पॉजटिव केस नहीं मिला वही 8 और कोरोना पॉजटिव स्वस्थ्य हुए। जिन्हे जानकारी के साथ घर भेज दिया गया। आज 8 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद एक्टिव मरीजों की  संख्या 31 रह गयी है। मंगलवार को भी कोरोना केस न मिलने से अधिकारियो ने राहत की सांस ली। 


आज CMO ने बताया की कोई नया केस नहीं आया है। ठीक होने वालो की संख्या 277 हो गयी है। जो कि अच्छे संकेत है कोरोना से जीत के लिए। आठ स्वस्थ्य होने वाले मरीजों में सात ईएसआई जाजमऊ और एक मरीज लखनऊ मैं भर्ती था। 



कोई टिप्पणी नहीं