Breaking News

लॉकडाउन 4:लखनऊ में ये है नयी गाइडलाइन ....जाने


  • लेफ्ट-राइट फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें

  • 19 और 20 मई को दुकान का सैनेटाइजेशन की काम कराया जाएगा



यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए योगी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।बैठक में डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश और कमिश्नर भी मौजूद रहे। नई गाइडलाइंस 21 मई से लागू होंगी। 19 और 20 मई को दुकान का सैनेटाइजेशन की काम कराया जाएगा।

लखनऊ में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गाड़ियों के आवागमन बंद रहेंगे। लखनऊ में शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे।




  • अमीनाबाद बाजार खुले या बंद रहे? इसके लिए कमेटी बनाई गई है।

  • कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें बंद रहेंगी।कंटेनमेंट जोन में फिलहाल कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

  • बफर जोन में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। यदि किसी ने इन दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया तो पांच लाख जुर्माना वसूला जाएगा।

  • हर दिन अलग अलग बाजार खुलेंगे। एक दिन लेफ्ट और अगले दिन राइट साइड की खुलेंगी।

  • मिठाई की दुकान खुलेगी, सिर्फ मिठाई खरीद सकते हैं, बैठकर खा नहीं सकते।

  • स्ट्रीट वेंडर भी दुकानें खोल सकेंगे लेकिन इसके लिए नगर आयुक्त की परमिशन लेनी होगी।

  • सप्ताह में 1 दिन पूरी तरह से मार्केट बंद रहेगी। इस दौरान नगर निगम और व्यापार मंडल सैनेटाइज का काम करेंगे। अगर सैनेटाइजेशन नहीं होता है तो अगले सप्ताह पूरी दुकानें बंद रहेंगी।

  • सुबह 7 से 10 बजे और शाम को 5 से 7 बजे पब्लिक पार्क भी खुले रहेंगे, पार्क में टहलने या योग करने वाले लोग मास्क लगाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।

  • लखनऊ के सारे रेस्टोरेंट होम डिलीवरी कर सकेंगे। जहां भोजन बनेगा, वहां सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य होगा।स्टाफ के हाथ पर ग्लब्स और फेस मास्क कैप अनिवार्य होगा।

  • जहां भोजन बनेगा, वहां की 1 महीने की रिकॉर्डिंग रखनी होगी।मिठाई और बेकरी का भी यही नियम होगा। लखनऊ में में हेयर सैलून सख्त नियमों के साथ खुलेंगी।

  • हेयर सैलून में सिर्फ बाल काटे जा सकेंगे, इस दौरान ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजेशन का प्रयोग सैलून में काम करने वालों को करना होगा। मसाज, स्पा जैसी सुविधाएं बंद रहेंगी।

  • सभी दुकानों पर आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोडन करने के लिए जागरुकता बैनर व पोस्टर लगाया जाएगा। लोगों को ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं