Breaking News

कोरोना -कानपुर के लिए अच्छी खबर .......

कानपुर -आज कानपुर में जहा कोरोना पोस्टिव मरीजों की संख्या मे इजाफा हुआ है वही एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना पीड़ित 6 जमाती ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल प्रशासन ने घर भेज दिया।  अस्पताल कर्मियों ने सभी का तालियों से स्वागत किया। जमातियों ने भी अस्पताल और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 




  • कोरोना संक्रमित 6 मरीज हुए ठीक ।

  • मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने ताली बजाकर उनका किया स्वागत ।

  • जांच रिपोर्ट तीन बार नेगेटिव आने के बाद किया गया डिस्चार्ज

  • मरीजो की कुल संख्या 45

  • एक्टिव केस 37

  • कुल ठीक 7

  • मौत  1



कोई टिप्पणी नहीं