Breaking News

एएमयू के छात्रों द्वारा नागरिकता कानून को लेकर नारेबाजी

नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए एएमयू के छात्रों द्वारा जो नारेबाजी की गई वह मामला अब तूल पकड़ चुका है। एमयू के विरोध में अब रविवार को सैकड़ों युवाओं के साथ हिंदूवादी नेताओं का हुजूम सड़क पर उतर गया। उन्होंने "हम देके रहेंगे आजादी, हम देने आए आजादी" जैसे नारों के साथ विरोध करते हुए एएमयू छात्रों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। 


Aligarh Muslim University


नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अलीगढ़ में हुए बवाल के बाद पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने समूचे प्रदेश में पुलिस को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षकों को जिलों में पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा है।कहा जा रहा है कि नागरिकता कानून को लेकर एएमयू में चल रहे विरोध-प्रदर्शन ने रविवार रात को हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कैंपस से बाहर निकलने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में डीआईजी, एसपी सिटी, एसपी देहात सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। जवाब में आरएएफ ने छात्रों पर आसूं गैस के गोले छोड़ते हुए कैम्पस के अंदर खदेड़ दिया।


बता दें, नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तनाव की स्थिति को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है। इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा में ये बिल के रूप में पास हुआ था। बीते गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद इस विधेयक ने कानून का रूप ले लिया है।


एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट


एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र एकजुट होकर भारतीय संविधान को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।" एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रह हैं।


कोई टिप्पणी नहीं