Breaking News

अस्पताल में भर्ती हुए संजय राउत,मिलने पहुंचे शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से मिलने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे।सीने में दर्द की शिकायत के बाद संजय राउत को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से मिलने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे।सीने में दर्द की शिकायत के बाद संजय राउत को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।राउत मीडिया से रोजाना महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अपनी पार्टी का रुख बताते रहते हैं। वह कल दोपहर साढ़े तीन बजे अस्पताल पहुंचे थे।संजय राउत की एंजियोप्लास्टी हुई है इसलिए शरद पवार उनका हाल जानने के लिए अस्पताल गए थे। 


महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच दोनों नेताओं के मध्य क्या बातचीत हुई, इसका अभी पता नहीं चल सका है। एनसीपी प्रमुख अपने पोते और विधायक रोहित पवार के साथ यहां पहुंचे थे। 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार बनाने को ले कर चली रही रस्साकशी के बीच राउत ने कई बार पवार से मुलाकात की थी। 


राज्य में तेजी से बदल रही राजनीतिक घटनाक्रम में संजय राउत की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कारण जिस समय शिवसेना का सरकार बन जाना चाहिये था उस समय सरकार के गठन को लेकर ही सहमति नहीं बन पा रही है। जिससे शिवसेना शायद सबसे कमजोर स्थिति में पहुंच गई है। संजय राउत ही वहीं व्यक्ति है जिन्होंने बीजेपी से रिश्ता तोड़ने के लिये उद्धव ठाकरे को मनाया था। इसके साथ ही शिवसेना को विकल्प के तौर पर एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की सलाह दी है।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं