Breaking News

65 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव के कारण फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त की

जौनपुर - शकरमण्ड़ी निवासी लालचंद सोनकर पुत्र बदलीराम सोनकर 65 वर्षीय ने आज भोर में मानसिक तनाव के कारण अपने घर के नजदीक सुल्तानपुर हाय के बगीचे में खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।



मृतक लालचंद सोनकर के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं जिसमें से दोनों पुत्रों का अभी विवाह नहीं हुआ है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक लालचंद सोनकर को परिवार वाले रात 1 बजे तक घर में देखे थे।लालचंद सोनकर के परिवार जनों ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी वह बेहद शरीफ व सरल स्वभाव के इंसान थे। 


सूत्रों के अनुसार लालचंद सोनकर लगभग 4 या 5 बजे के लगभग घर से निकले थे और मौत को गले लगा लिया।लालचंद सोनकर की आत्म हत्या की जानकारी होने पर पड़ोसियों और परिवार वालों ने 100 डायल पुलिस एवं नजदीकी चौकी शकरमण्ड़ी को सूचित किया।सुबह लगभग 7:25 मिनट पर सूचना होने पर मौके पे तुरंत पहुचे शकरमण्ड़ी चौकी प्रभारी मो० सैफ व का०भाष्कर,का०अनिल,का०सर्वेश ने तुरंत इसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दे कर जांच में जुटे।


घटना की जानकारी होने के बाद से ही नजदीकी चौकी प्रभारी मो० सैफ अपनी पूरी टीम के साथ गहन जांचोपरांत में 11 बजे तक जुटे रहे। अतः शव को कब्जे में लेकर तहरीर दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।घटना स्थल पर पहुंचे वर्तमान समय में कोतवाली निरीक्षक रामजनम यादव एवं नगर क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह ने परिवार जनों की पीढ़ा को समझते हुए खोजी कुत्ते की मदद से घटना की पूरी तरह से जांच कराई परंतु कुछ संदिग्ध परिस्थिति नहीं लगी।घटना स्थल पर मौजूद 65 से 70 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।लालचंद सोनकर के परिवार जनों का बुरा हाल है।


कोई टिप्पणी नहीं