Breaking News

G20 में आ रहे मेहमानो के लिए तैयार है दिल्ली ,सुरक्षा पर होगा सबसे जयादा खर्च I

सबसे अधिक सुरक्षा में 340 करोड़ रुपये खर्च होंगे ,सौंदर्यीकरण पर 60 करोड़ रुपये खर्च ,दिल्ली सरकार  के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने 16 करोड़ रुपये किये खर्च ,पीडब्ल्यूडी ने सड़कों के सौंदर्यीकरण पर अब तक 45 करोड़ रुपये खर्च किए।

इस सौंदर्यीकरण के काम में करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा खर्च G20 में आने  वाले मेहमानों की सिक्योरिटी अरेंजमेंट में खर्च हुए हैं। मेहमानों की सुरक्षा में 340 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। जी20 सम्मेलन के लिए दिल्ली में जो काम किए जा रहे हैं, उसमें अलग एजेंसियों ने योगदान दिया है। अलग अलग कार्यों के लिए पैसे भी खर्च किए हैं। लेकिन, सबसे अधिक पैसे सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर दिल्ली पुलिस ने खर्च किए हैं। दिल्ली पुलिस ने अब तक सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर 340 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कुछ निजी कंपनियों ने भी दिल्ली में सौंदर्यीकरण के लिए सीएसआर फंड के तहत पैसे उपलब्ध कराए हैं। सीएसआर फंड के तहत करीब 3 करोड़ रुपये दिल्ली के सौंदर्यीकरण पर खर्च किया गया है। 
एनडीएमसी एरिया में ज्यादातर हॉर्टिकल्चर वर्क हुआ है, जिस अबतक करीब 60 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। अफसरों का कहना है कि जी20 के दौरान एनडीएमसी फोकस एरिया होगा। इसलिए एनडीएमसी एरिया में जो 41 मेन रोड हैं, उनका रीकारपेटिंग किया गया है। जगह-जगह फाउंटेन लगाए गए हैं। इसके अलावा फुटपाथ के किनारे जितने भी ग्रीन बेल्ट हैं, उसे ग्रास बेड बनाकर सजाया गया है। सौंदर्यीकरण के मामले में एमसीडी और डीडीए सबसे पीछे हैं। एमसीडी ने जी20 के दौरान सौंदर्यीकरण पर अब तक 6-7 करोड़ रुपये ही खर्च किया है।

BJP ने केजरीवाल सरकार पर जी-20 तैयारियों का क्रेडिट लेने का लगाया आरोप-

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्रियों द्वारा जी-20 की तैयारियों का श्रेय लेना शर्मनाक है।उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने अब तक जी-20 के लिए 4,064 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि केजरीवाल सरकार ने केवल 51 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सचदेवा ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस सुरक्षा पर 340 करोड़ रुपये और डीडीए सौंदर्यीकरण पर 18 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने 60 करोड़ रुपये का खर्च किया है।




कोई टिप्पणी नहीं