शारदीय नवरात्रि आज 17 अक्तूबर से प्रारंभ हो गए है। भक्तों ने सुबह- सुबह ही मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा और ज्यादातर श्रद्धालुओं ने मास्क भी पहनकर रखा। वहीं अनलॉक-5 के चलते मेरठ के सभी मंदिरों में नवरात्र की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी।
आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं। पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। मां के जयकारों से गुंजायमान वातावरण के बीच शनिवार को सुबह ही मंदिरों के कपाट खोल दिए गए थे।भक्तों ने सुबह- सुबह ही मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा। मास्क व सैनिटाइजेशन के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रवेश दिया गया।गर्भ गृह में जाने के प्रतिबंध के बावजूद श्रद्धालुओं ने बाहर से मां के दर्शन किए।
राजधानी के सबसे बड़े सिद्धपीठ चौक की छोटी व बड़ी काली जी मंदिर के पास मेला नहीं लगा। पुजारियों ने भी श्रद्धालुओं से घरों में ही कलश स्थापना कर पूजन करने और कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की है। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने खुद ही प्रसाद चढ़ाया।वहीं अनलॉक-5 के चलते मेरठ के सभी मंदिरों में नवरात्र की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी।इस बार शारदीय नवरात्र आठ दिन के हैं। इस लिहाज से नवरात्र का समापन 24 अक्टूबर को होगा। इसके अगले दिन 25 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी।