श्रावण माह के तीसरे सोमवार को आस्था के नाम पर कोरोना को दावत देते श्रद्धालु, पुलिस मूक बनी रही
श्रावण माह के 3 सोमवार को आस्था के नाम पर कोरोना को दावत देते श्रद्धालु,
- सरसैया घाट गंगा स्नान को आए हजारो की संख्या में श्रद्धालु
- जनता को नहीं है कोरोना वायरस का डर ,
- जान को खतरे में डालकर कर रहे गंगा स्नान
- जल पुलिस की दिखी नाकामी एक नाव में बैठे 10 से 15 लोग,
- पिछले 48 घंटे में कानपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
कानपुर में सावन माह की सोमवती अमावस्या पर्व को भक्तों ने धूमधाम से मनाया। कानपुर में गंगा किनारे बिठूर, सरसैया, जाजमऊ, गोला घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं को रोकने के लिए लगी पुलिस नाकाम रही। लोग किसी तरह से गंगा में स्नान करने के लिए पहुंच ही गए। घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान, ध्यान के साथ बोल-बम का जयकारा लगाया।
फोटो साभार
ये भी पढ़े :Lucknow Corona Update:छह लोगो की मौत, रविवार 392 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोई टिप्पणी नहीं