कानपुर एक दिन में कोरोना ने मारा दोहरा शतक,मचा हाहाकार
- कानपुर में कोरोना का फूटा बम लगातार बढ़ रही है संख्या ,
- कानपुर में कोरोना संक्रमित के 201 नए केस आये सामने
- आज 47 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2701
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1356
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 1210
- आज 7 मरीजो की हुई मौत
- अब तक 135 लोगो की हो चुकी है मौत ।
सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है
1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-201
(बैरी, मेडिकल कालेज, कैन्ट, लाल बंगला, गोविन्द नगर, परदेवनपुरवा, खलासी लाइन, संजीव नगर, पुराना सीसामऊ, रावतपुर, गांधीनगर, ईदगाह, यशोदा नगर, विजय नगर, बेनाझावर, एफ0एम0 कालोनी, सफीपुर, यू०एच०एम० परिसर, किदवई नगर, गुजैनी, गडरिया मोहाल, खटिकाना, अशोक नगर, लक्ष्मीपुरवा, गिलिश बाजार, विरहाना रोड, टी०पी० नगर, हंसपुरम, दादा नगर, नौबस्ता, रामबाग, कल्यानपुर, नजीराबाद, फीलखाना, शिवकटरा, कैनाल रोड, रामलला, डवलपुलिया, जरौली, तिलकनगर, आर्यके0 नगर, नवीन नगर, स्वरूप नगर, के०डी०ए० कालोनी, आजाद नगर, सिविल लाइन, रतनलाल नगर, उत्तरीपुरा, शारदा नगर, श्याम नगर. विठूर, शास्त्री नगर, पनकी, गुमटी, परमट, जवाहर नगर, ग्वालटोली, वर्ग, जे०के कालोनी. कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)
(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य
2-मृतकों का विवरण : सात
(नौवस्ता निवासी 47 वर्षीय पुरुष टाइप-2 मधुमेह, हाइपटेन्शन, SARI, सी0के0डी0, कटरा मिर्जापुर निवासी 52 वर्षीया महिला हाइपरटेन्शन, टाइप-2 मधुमेह, हाइपोथायराइड, कैनाल रोड निवासी 75 वर्षीय पुरूष हाइपटेन्शन, SARI, अशोकनगर निवासी 66 वर्षीय पुरूप हाइपटेन्शन, SARI, ARDS, निमोनिया, सेप्टीसीमिया, गोविन्द नगर निवासी 58 वर्षीया महिला टाइप-2 मधुमह, हाइपाथायराइड, SARI, सप्टीसीमिया, एक अज्ञात 60 वर्षीय पुरूष सप्टीसीमिया, इनकंफलापथी विद फुटगंगरी, निमोनिया, विष्णुपुरी निवासी 80 वर्षीय पुरूष हाइपरटेन्शन ) मृत्यु एल०एल0आर0 चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुयी।
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः -47
(नारायणा कोविड चिकित्सालय से 02 रोगियों, ई०एस०आई० जाजमऊ से 01, एल0एल0आर से 11, मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 08, रामा मेडिकल कालेज से 16, तथा एस०पी०एम० से 08 रोगियों तथा 01 अन्य को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया ।
4-सैम्पलिंग का विवरण :- कुल सैम्पल:-1143
कोई टिप्पणी नहीं