Breaking News

प्रतिबंधित दवाओं को लेकर लॉन्च हुआ NADA का एप

देश के खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) का पहला मोबाइल एप लॉन्च किया,जो खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाओं और उनके इस्तेमाल से बचने की जानकारी देगा।



देश के खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) का पहला मोबाइल एप लॉन्च किया,जो खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाओं और उनके इस्तेमाल से बचने की जानकारी देगा।यह ऐप नाडा और खिलाड़ियों के बीच सेतु का काम करेगा।इससे उन्हें खेलों के विभिन्न पहलुओं खासकर प्रतिबंधित दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। खेलों को डोपमुक्त बनाने की दिशा में यह अहम कदम है।


किरेन रिजिजू ने ऐप के आनलाइन लॉन्च के मौके पर कहा, ''भारतीय खेलों की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। हम खेलों को साफ-सुथरा बनाने की कोशिश में जुटे हैं और पहला कदम जागरूकता पैदा करना है। खिलाड़ियों को प्रासंगिक और जरूरी सूचनाएं देना अहम है ताकि वे इन दवाओं के इस्तेमाल से बचें।''


कोई टिप्पणी नहीं