Breaking News

Corona Update:कानपुर आज का कोरोना अपडेट

कानपुर में कोरोना का कहर जारी .... 



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित 18 नए केस आये सामने ।

  • आज 45 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चाज 

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1188

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 883

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 253

  • कानपुर में आज 1 मरीजो की मौत

  • अब तक 52 लोगो की हो चुकी है मौत।



1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-18


(किदवई नगर, लोमन मोहाल, एल0एल0आर0 चिकि०, गांधीनगर, फजलगंज, बिठूर, चकेरी, हरबंश मोहाल, पनकी, अशोक नगर, काकादेव, बाबूपुरवा कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।) 


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- चार


( सीसामऊ निवासी 49 वर्षीय पुरूष, भार्गव स्टेट निवासी 59 वर्षीय पुरूष एवं पशुपति नगर नौबस्ता निवासी 50 वर्षीय पुरूष सभी मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती एवं नौबस्ता निवासी 30 वर्षीय पुरूष एल0एल0आर0 चिकित्सालय में है।)


2-मृतकों का विवरण :- एक


( किइवई नगर निवासी 54 वर्षीय पुरूष टाइप 2 मधुमेह, सीवियर, हाईपॉक्सेमिया) की मृत्यु एल0एल0आर0 चिकित्सालय कानपुर में उपचार के दौरान हुई।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः-45


(कोविड-19 चिकित्सालय एल०एल0आर से 04 रोगियों. नारायणा कोविड चिकित्सलय से 19 रोगियों, ई०एस०आई० जाजमऊ से 10, मा0 काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 06, तथा रामा आयूष विग से 06 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।


 


कोई टिप्पणी नहीं