Breaking News

PCS महिला अधिकारी Suicide :बीजेपी नेता समेत 5 पर एफआईआर दर्ज

बलिया -6 जुलाई को महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले मणि मंजरी राय ने एक नोट छोड़ दिया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह दिल्ली मुंबई से बचकर बलिया चली आई लेकिन यहां उन्हें रणनीति के तहत फंसाया गया है जिससे वह काफी दुखी हैं। लिहाजा उनके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है।


Also Read :क्या भ्रष्ट्राचार की बलि चढ़ गयी महिला PCS अधिकारी -आखिर कौन है जिम्मेदार ?????


इस मामले में भाजपा नेता भीम गुप्ता समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन पांचों के खिलाफ मणि मंजरी राय के भाई ने एफआईआर दर्ज करायी है। वहीं पीसीएस अधिकारी के मामा ने आरोप लगाया है कि अधिकारी और ठेकेदार मंजरी पर बिना काम किए पेमेंट का दबाव बना रहे थे। मणि मंजरी राय गाजीपुर जिले के थाना भावरकोल की रहने वाली थीं। उनकी 2 साल पहले ही मनिया नगर पंचायत में तैनाती हुई थी। मंजरी 2016-17 बैच की पीसीएस अफसर थीं।



पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मौके से साक्ष्यों को जुटाया गया है। पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय के भाई विजय नंद राय ने नगर कोतवाली में पांच  लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपियों में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता, लिपिक विनोद और कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश, ड्राइवर एक पूर्व अधिशासी अधिकारी संजय राव शामिल हैं


Also Read : "आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है" सोसाइड नोट लिख PCS अधिकारी ने की आत्महत्या


उनका आरोप है कि शासन से आए दो करोड़ रुपए को अपने फर्मों को बांटने को लेकर भीम गुप्ता महिला अधिकारी पर दबाव बना रहे थे। पीसीएफ अफसर ने इसकी शिकायत डीएम से भी की थी। प्रताड़ना से तंग आकर बहन से सुसाइड कर लिया।


उनके मामा ने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा है।डीएम ने जांच का भरोसा दिया है।




 


कोई टिप्पणी नहीं