Corona Update: 46 नए केस के साथ एक्टिव केस 336
कानपुर में कोरोना का कहर जारी
- कानपुर में कोरोना संक्रमित के 46 नए केस आये सामने ।
- आज 26 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1361
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 967
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 336
- 1 मौत के साथ अब तक 58 लोगो की हो चुकी है मौत ।
1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-46
(टी0पी0 नगर, फजलगंज, कछियाना, दारिकापुरी, कल्यानपुर, नौबस्ता, गुजैनी, फेथफुलगंज, मीरपुर कैन्ट, शुक्लागंज, राम .. कष्ण नगर, पी०रोड, हरबंश मोहाल, सिंधी कालोनी, किदवई नगर, विजय नगर, विष्णुपुरी, गाँधी नगर, बर्रा-6, नवाबगंज, . रतनपुर पनकी; शास्त्री नगर, लाजपत नगर, सिविल लाइस, गोविन्द नगर, बारादेवी, नेहरू नगर एवं अली निवादा कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)
(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण-शून्य
2-मृतकों का विवरण :- एक
(बहादुरगंज पनकी निवासी 38 वर्षीया महिला SARI, सी0ओ0पी0डी0 तथा हाइपॉक्सेमिया से ग्रसित) की मृत्यु एल0एल0आर0 चिकित्सालय कानपुर में उपचार के दौरान हुई।
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः-26
(नारायणा कोविड चिकित्सलय से 02 रोगियों, एल0एल0आर0 चिकित्सालय से 07, रामा आयुष विग से 10 तथा मा० काशीराम संयुक्त चिकि0 से 03 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया एवं अन्य जनपदो (प्रयागराज, लखनऊ) के आइसोलेशन में भर्ती कुल 04 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं