Breaking News

Corona:शनिवार व रविवार बंदी की गाइड लाइन योगी सरकार ने जारी की IIIIII

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार (12 जुलाई) को एक आदेश जारी किया जिसमे कहा गया राज्य में अब बाजार सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहेंगे और शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे।


आदेश के तहत शनिवार व रविवार को औद्योगिक इकाइयों को स्वयं अपने परिसर में सेनिटाइजेशन का काम करने का निर्देश दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में एक्सप्रेस वे, डैम व अन्य निर्माण कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किए जाएंगे। साथ ही बाढ से बचाव के लिए किए जाने वाले काम भी किए जाएंगे।


ये भी पढ़े -यूपी में हर शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बाजार-दफ्तर .........



गाइडलाइन में कहा गया है कि कोविड19 से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। घर घर जाकर टेस्टिंग की जाए। कोरोना टेस्टिंग की क्षमता राज्य में बढाकर 50 हजार करने का निर्देश दिया गया है। अस्पतालों में आक्सीजन का बैकअप 48 घंटे का रखने का निर्देश दिया गया है।


कानपुर नगर, देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री को सभी सीएमओ से संपर्क स्थापित करने को कहा गया है।



कोई टिप्पणी नहीं