Breaking News

बड़ी खबर सचिन पायलट जा सकते है बीजेपी में ,27 विधायक है साथ

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं। पायलट खेमे के 27 विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायक भी बीजेपी से जुड़ सकते हैं। सचिन पायलट ने दावा भी किया है कि 30 विधायक उनके साथ हैं। सचिन पायलट के खेमे के विधायक अपना इस्तीफा आज देर रात विधानसभा अध्यक्ष को भेज सकते हैं। 



फोटो साभार 


इससे पहले सचिन पायलट ने कहा कि वो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल होंगे। सोमवार सुबह 10.30 बजे विधायक दल की बैठक होनी है। सचिन पायलट दिल्ली में ही हैं. वो जयपुर नहीं जा रहे हैं। पायलट पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने दिल्ली में हैं। लेकिन आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हुई है। 


सचिन पायलट ने बीजेपी के नेता और अपने मित्र ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। दोनों नेताओं की ये मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर हुई। मुलाकात के पहले सिंधिया ने सचिन पायलट के पक्ष में ट्वीट किया।  उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को दरकिनार किए जाने से मैं दुखी हूं। ये दिखाता है कि कांग्रेस में काबिलियत और क्षमता की कोई अहमियत नहीं है। 


कोई टिप्पणी नहीं