Breaking News

सरकारी महिला सरक्षण गृह में हुआ 57 महिलाओ को कोरोना ,1 को एड्स,2 प्रेगनेंट

कानपुर में स्वरूपनगर स्थित संवासिनी गृह की कोरोना संक्रमित 17 साल की दो संवासिनियां गर्भवती हैं। एक आठ महीने और दूसरे साढ़े आठ महीने की गर्भवती है।


कानपुर स्थित इस राजकीय बाल संरक्षण गृह की 57 लड़कियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद इन लड़कियों को कोरोना के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने जांच में पाया कि दो 17 साल की लड़कियां गर्भवती हैं। प्रेग्नेंट होने के साथ ही एक लड़की एचआईवी और एक हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से ग्रसित है।


संक्रमित संवासिनियों के गर्भवती होने और उनमें दूसरा खतरनाक संक्रमण पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति है। संवासिनियों का और ब्योरा नहीं मिल पा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार का कहना है कि 57 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संवासिनी और राजकीय बालिका गृह को सील कर दिया गया है।



प्रशासन ने अब इस बालिका गृह को सील कर दिया है। साथ ही यहां के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। डॉक्टरों ने गर्भवती लड़कियों के बारे में जब पुराने रिकॉर्ड के लिए संपर्क किया तो अधिकारियों के पास कुछ था ही नहीं।


गर्भवती की हालत बिगड़ी


मीरपुर कैंट की रहने वाली 34 साल की कोरोना पॉजिटिव गर्भवती की हालत बिगड़ गई। उसे दोपहर में मेडिकल कालेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल लाया गया। सांस में अधिक तकलीफ होने की वजह से उसे जच्चा-बच्चा से न्यूरो साइंसेज कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक और गर्भवती के पॉजिटिव आने के बाद जच्चा-बच्चा भेजा गया है।


 


कोई टिप्पणी नहीं