Corona Update:24 घंटे में मिले 30 नए कोरोना पॉजटिव
कानपुर में कोरोना का कहर जारी ....
(दिनॉक-20.06.2020 के सांय 05:00 बजे से दिनांक-21.06.2020 - 05:00 बजे) तक मिले केसो का विवरण
कानपुर में कोरोना संक्रमित 30 नए केस आये सामने ।
आज 37 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चाज
कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 966
कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 570
कानपुर में कुल एक्टिव केस 357
कानपुर में आज 2 मरीजो की मौत
अब तक 39 लोगो की हो चुकी है मौत।
1-नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-30 (केशव नगर, लक्ष्मीपुरवा, धनकुट्टी, मीरपुर कैन्ट, खपरा मोहाल, श्याम नगर, यू०एच०एम०, जाजमऊ, गाँधी ग्राम, बिठूर, पतारा, विषधन ककवन, पलरा बिधनू, दलेलपुरवा, पटकापुर, गडरिया मोहाल, रतनपुर एवं पशुपति नगर नौबस्ता कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)
2-मृतकों का विवरण :-दो (धनकुट्टी निवासी 54 वर्षीय पुरूष में टाइप-2 मधुमेह एवं SARI एवं गोविन्द नगर निवासी 67 वर्षीय पुरुष टाइप-2 मधुमेह, पुरान हदयरोग एवं टाइप-1 रिसपाइरेटरी फेल्योर) की मृत्यु एल0एल0आर0 चिकित्सालय
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:- 37 (कोविड-19 चिकित्सालय एल०एल०आर से 2, मा0 काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 06, ई०एस०आई० जाजमऊ चिकित्सालय से 27, तथा रामा आयुष विग से 02 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं