Breaking News

लॉकडाउन के बाद खुले मॉल,कारोबार में आई गिरावट

पान-गुटका को छोड़कर शहर में लगभग सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल गए हैं। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बैठे कारोबारी पूरे-पूरे दिन ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।



माना जा रहा था कि दुकानें और म़ॉल खुलने के बाद व्यापार बढ़ेगा। लोग खरीदारी करने निकलेंगे। सच तो यह है कि सामान्य दिनों की तुलना में 25 फीसदी लोग खरीदारी कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहर में खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं। शहर का प्रतिदिन दो अरब का कारोबार अब 50 करोड़ से भी कम पर रह गया है।


ऐसा नहीं कि कारोबार सिर्फ मॉल्स की दुकानों का ही घटा हो। इस दौरान बाजारों के खुदरा कारोबारियों के कारोबार में भी इस दौरान 61 फीसदी की गिरावट आई है। जानकारों का कहना है कि लॉकडाउन में नरमी के बावजूद उपभोक्ताओं का सेंटिमेंट काफी डाउन है। इस वजह से लोग खरीदारी करने से बच रहे हैं।


 


कोई टिप्पणी नहीं