Breaking News

Corona Update:- कानपुर में आज कोरोना आफत कम और राहत ज्यादा लाया


  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 8 नए केस आये सामने ।

  • आज 18 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1107

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 745

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 315

  • आज 2 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 47 लोगो की हो चुकी है मौत ।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है


1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-08


( पनकी, नौबस्ता, नवाबगंज, पटकापुर, आचार्य नगर, जवाहर नगर एवं कछिया मोहाल कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य



2-मृतकों का विवरण :- दो


(फेथफुलगंज निवासी 66 वर्षीय महिला हाईपरटेंशन, सांस फूलने की बीमारी एवं ए0आर0डी0एस0 रोग से ग्रसित तथा बाबूपुरवा निवासी 3.5 माह का बच्चे को सांस की बीमारी) की मृत्यु क्रमशः एल0एल0आर0 चिकित्सालय कानपुर एवं एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ में दिनॉक 28.06.2020 की रात्रि को उपचार के दौरान हुई।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:- 18


(कोविड-19 चिकित्सालय एल0एल0आर से 03, नारायना कोविड चिकित्सालय से 02, ई0एस0आई0 जाजमऊ चिकित्सालय से 03 तथा मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 10 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं