Breaking News

Corona Update :आज फिर मिले 18 कोरोना संक्रमित ,एक की हुई मौत

कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने पर अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है। हैलट के न्यूरो साइंसेस स्थित कोविड अस्पताल के दो तल भर गए हैं। रामा मेडिकल कॉलेज, नारायणा समेत अन्य अस्पतालों के बेड भर रहे हैं। रोगी और बढ़े तो भर्ती करने की दिक्कत हो सकती है।


कानपुर में कोरोना संक्रमित 18 नए केस आये सामने जबकि 23कोरोना मरीज सही होकर हुए डिस्चार्ज


आज के नए केस अनवरगंज  , मीरपुर  कैन्ट , जूही ,  रमईपुर ,  बिल्हौर , लक्ष्मी पुरवा ,  यू एच एम अस्पताल  परिसर , दर्शन पुरवा  और सूटरगंज के है ।


कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 543


कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 339


कानपुर में कुल एक्टिव केस 187


आज 1 मरीज की हुई मौत ।


अब तक 17 लोगो की हो चुकी है मौत।



कानपुर में अनलॉक 1 से कोरोना का हमला तेज हुआ है। कोरोना के इस हमले से शहर में हॉटस्पॉट की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इसको लेकर प्रशासनिक से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी चिंतित हैं। सोमवार को सीएमओ की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए हैं. यह मरीज अनवरगंज, मीरपुर कैंट, जूही, रमईपुर, बिल्हौर, लक्ष्मीपुरवा, उर्सला अस्पताल, दर्शनपुरवा और सूटरगंज से हैं। इसी के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 543 पर पहुंच गया है। 


कानपुर में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है, कई दिनों बाद ऐसा मौका आया, जब एक साथ 23 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराकर स्वस्थ होकर निकले। सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए, वहीं 23 मरीजों ने इस बीमारी को हरा दिया. हालांकि, चिंता की बात यह है कि कोरोना से शहर में एक और मौत हो गई है। कानपुर में अब कुल एक्टिव केस 187 हो गए हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं