Breaking News

प्रवासियों ने बढ़ाया कोरोना का ग्राफ ,5 नए केस

कानपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले में प्रवासियों की बड़ी भूमिका सामने आ रही है। सोमवार को सीटीएस बस्ती कल्याणपुर और घाटमपुर के साढ़ में दो महिलाएं कोरोना पॉजीटिव मिलीं।  इसके अलावा भैरवघाट से एक और लाटूश रोड में एक परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।  कोरोना संक्रमितों के सामने आते ही नए हॉटस्पॉट इलाकों को सील कर दिया गया है। 


कानपुर में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं, वहीं अब नए मरीजों के मिलने से इनका आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।  कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा प्रवासी कामगारों की वजह से भी काफी हद तक बढ़ा है। सीटीएस बस्ती में महिला मिली संक्रमित, मुंबई से लौटी थी। 



सीटीएस बस्ती में महिला मिली संक्रमित, मचा हड़कंप सीटीएस बस्ती, कल्याणपुर में सुबह एक महिला कोरोना संक्रमित मिली। यह महिला कुछ दिनों पहले ही मुंबई से लौटी थी। इसकी जांच के बाद आज कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आयी. इसके बाद हड़कंप मच गया। यहां पर पुलिसकर्मियों संग स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही सीटीएस बस्ती को हॉटस्पॉट मानते हुए यहां जाने वाले रास्तों को भी सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर बड़ी संख्या में लोग बाहर से आए हैं। पुलिस अब सबकी तहकीकत कर रही हैं. इसके अलावा महिला की कांटेक्ट हिस्ट्री को भी जाना जा रहा है। 


साढ़ में भी महिला कोरोना पॉजीटिव, इलाका सील इसी तरह घाटमपुर में आने वाले साढ़ में भी एक महिला कोरोना पॉजीटिव मिली है। कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय इलाके को सील कर दिया गया है। महिला भीतरगांव भीतरगांव पीएचसी में भर्ती है। बताया जा रहा है कि यह महिला अप्रवासी मजदूर है और कुछ दिनों पहले ही हरियाणा से लौटी थी। 


लाटूश रोड और भैरवघाट में भी तीन संक्रमित इसके अलावा अनवरगंज थाना क्षेत्र में आने वाले लाटूश रोड में एक परिवार के दो लोग और भैरवघाट की एक महिला की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आयी है।  वहीं, सीएमओ ने बताया कि ट्रेन से गिरे प्रवासी मजदूर समेत एक और मृत प्रवासी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।  इनके गृह जिले वाराणसी और जौनपुर में इसकी जानकारी भेजी गई है। इसके साथ ही कानपुर में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 333 पर पहुंच गई. इसमें कुल एक्टिव केस अब 23 बचे हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं