Breaking News

कानपुर नगर पुलिस ने ईद को लेकर दिए दिशा निर्देश.....घरो में अदा करे नवाज़

कानपुर नगर -


कोरोना महामारी के चलते इस बार ईद का पर्व लोग पुराने कपड़ों में ही मनाएंगे।सोमवार को ईद की नमाज भी पुराने लिबास में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच घरों में ही अदा की जाएगी। एक दूसरे के घर जाकर सेवई का स्वाद लेने के बजाए लोग मोबाइल पर ही ईद की मुबारकबाद देंगे।



कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन लागू है। मुकद्दस रमजान भी लाकडाउन में ही बीत गया।मस्जिदों से लोगों की दूरी रही। पांच वक्त की नमाज के साथ तरावीह व जुमे की नमाज भी लोगों ने अपने घरों में ही अदा की।


कानपुर नगर पुलिस ईद को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा है की लॉक डाउन का करे। घरो में पढ़े नवाज बाहर न निकले। त्यौहार को सयम से मनाये। थाना प्रभारी  किदवई नगर ने  पैदल गस्त करते हुए इस बात को लोगो तक पहुंचाया। 



कोई टिप्पणी नहीं