जिला की सभी सीमाओं को सील करने का दिया आदेश - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह

जौनपुर - जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि जनपद की सभी सीमाएं पूरी तरह से लाक रखी जाए, कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से जनपद की सीमा में प्रवेश करने पाए।


उन्होंने बताया कि बहुत सारे लोग चोरी-छिपे जनपद में प्रवेश कर रहे हैं, इन पर हर दृष्टि से निगाह रखें, जिससे जनपद में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।



इसमें किसी भी प्रकार की किसी स्तर पर लापरवाही हुई तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा।


जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन अपने चौकीदार, प्रधान एवं अन्य  माध्यम से प्रत्येक गांव पर नजर रखें, अगर कोई बाहरी व्यक्ति बिना अनुमति के गांव में  प्रवेश करता है तो उसे तत्काल क्वॉरेंटाइन में रखा जाए और लॉकडाउन तोड़ने के लिए उसके खिलाफ प्रथम सूचना पर रिपोर्ट दर्ज की जाए।


किसी भी व्यक्ति को जनपद मे संक्रमण फैलाने की अनुमति नही है।