जौनपुर पुलिस का फ्लैग मार्च ,पुलिस वाहनों को किया सेनेटाइज़
जनपद की पुलिस ने नगर के अलग अलग क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों से किया अपील
जौनपुर - पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में लोगों मे सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने हेतु आज दिनांक 02/05/2020 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्र0नि0 कोतवाली,प्र0नि0 लाइन बाजार मय हमराह ,एसओ जफराबाद मय हमराह,उ0नि0 यातायात व समस्त चौकी प्रभारी थाना कोतवाली थाना सरायख्वाजा तथा पुलिस लाइन के फोर्स व समस्त कोबरा मोबाइल थाना कोतवाली तथा लाइन बाजार व क्यू0आर0टी0, ब्रज वाहन, पी0ए0सी0 ,समस्त पीआरवी थाना कोतवाली तथा अन्य पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कोतवाली चौराहा से नवाब युसुफ रोड,चाँद मेडिकल तिराहा,शाहगंज पङाव ,रौजा अर्जन ,बङी मस्जिद,मल्हनी पङाव,पुरानी बाजार, बेगमगंज,लाल दरवाजा परआकर समाप्त हुआ तथा उ0नि0 यातायात के साथ सम्सत कोबरा मोबाइल दो पहिया पीआरवी मोबाइल द्वारा पुरे शहर क्षेत्र मे चक्रमण किया गया।
एसपी के निर्देश पर पुलिस लाइन्स परिसर व पुलिस वाहनों का किया गया सेनिटाइजेशन
जौनपुर - पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आज दिनांक 02/05/2020 को फायर ब्रिगेड द्वारा पुलिस लाइन्स परिसर व पुलिस की वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से सेनिटाइज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं