Breaking News

जिलाधिकारी के मंसूबों पर पानी फेरते नगरपालिका अधिकारीगण

जौनपुर महिला थाना के सामने भगौती कालोनी में कूड़ो का लगा अम्बार, बदबू दुर्गंध झेलने को मजबूर कालोनी की जनता के साथ पुलिस कर्मचारी


जनपद की मेन सड़को के अलावा गली मोहल्लों में साफ सफाई की व्यवस्था हवा हवाई



जिलाधिकारी द्वारा पूरे जनपद को सुरक्षा की दृष्टि से सेनेटाइज किया जा रहा है और एक तरफ नगर की भगौती कालोनी अपनी दुर्दशा पर आसू बहा रहा है जिसकी तरफ न तो जिलाधिकारी का ध्यान गया न ही नगरपालिका अधिकारियों का।



पूरे देश में फैली कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु हमारे मा.प्रधानमंत्री जी/मा. मुख्यमंत्री जी अपने देश की जनता से स्वच्छता का अभियान चलाए जाने की अपील व अनुरोध कर रहे हैं।


वहीं जौनपुर के जिलाधिकारी मा. मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार पूरे जनपद पर पैनी नजर जमाए हुए हैं की जनपद में कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम में पूरे जनपद को पूरी तरह स्वच्छ बनाने के लिए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता को बचाया जा सके।


किन्तु जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते नगरपालिका परिषद के अधिकारीगण को जनपद के पुलिस लाइन की चार दिवारी के ठीक पीछे महिला थाना के सामने भगौती कालोनी में कई दिनों से कूड़ो का अम्बार नजर नहीं आता।


यदि कूड़ो का अम्बार नजर आता तो कोरोना संक्रमण की महामारी के रोक थाम में जनपद के जिलाधिकारी की बातों को नजर अंदाज करते हुए ऐसी खतरनाक वायरस को न्योता नहीं देते हुए साफ सफाई का विषेश ध्यान दिया जाता।


कोई टिप्पणी नहीं