Breaking News

बरेली मे पुलिस पर हुआ हमला ,लॉकडाउन तोड़ रही भीड़ के हमले मे एसपी घायल

बरेली जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. हमले में एक IPS अफसर समेत कई पुलिस कर्मी घायल हैं।  घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी गांव की है. पुलिस का दावा है कि भीड़ में मौजूद कुछ अराजकतत्वों ने चौकी फूंकने की भी धमकी दी. पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की तादाद 300 से 400 के बीच बताई जा रही है। 


वैरियर वन चौकी पुलिस को इनपुट मिला था कि करमपुर चौधरी गांव में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं, गुट बनाकर सड़कों पर टहल रहे हैं. साथ ही गांव वाले कुछ बाहरियों की जानकारी भी छिपा रहे हैं। घायल आईपीएस अफसर अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम जमातियों को ढूंढने गांव में गई थी।  यहां लोग लॉकडाउन का पालन भी नहीं कर रहे थे।



जिसके बाद उनमें से कुछ लोगों को पकड़कर चौकी लाया गया। लेकिन पीछे से ग्राम प्रधान तसब्बुर खां के उकसावे पर भीड़ ने चौकी पर हमला कर दिया और चौकी को आग लगाने और तोड़ने की कोशिश भी की। इसकी सूचना तुरंत आलाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को तितर बितर किया और वापस गांव में खदेड़ा। 


यह लॉकडाउन तोड़ने का मामला था। झुंड बनाकर बैठे लोगों को पुलिस ने हटाया तो एक युवक ने बेहोशी का नाटक किया। जिला अस्पताल में उसे स्वस्थ पाया गया। इधर, भीड़ ने चौकी घेर ली तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 43 नामजद समेत करीब डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। एनएसए की कार्रवाई भी संभव है। - शैलेश पांडेय, एसएसपी


मुख्यमंत्री ने भी लिया मामले का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। 


कोई टिप्पणी नहीं