Breaking News

लॉकडाउन में पैदल चलने वालों पर भी होगी कार्यवाही ,मरीजों की संख्या 100 के पार

उत्तर प्रदेश में COVID-19 मरीजों की संख्या 100 के पार


नोएडा में 39, मेरठ में 19, आगरा में 11, लखनऊ में 9, गाजियाबाद में 7, बरेली में 6, शामली मे 2, पीलीभीत में 2, वाराणसी में 2, लखीमपुर  खीरी में 1,  मुरादाबाद में 1, कानपुर में 1, जौनपुर में 1, शामली में 1, बागपत में 1, बुलन्दशहर में 1 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। 


पैदल चलने वालों को भी किया जाएगा क्वॉरेंटीन


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मीडिया से बताया कि लॉकडाउन में अब सरकार सख्ती बढ़ा रही है।  अब लॉकडाउन का सौ प्रतिशत पालन होगा. अब तो पैदल चलने वालों पर भी करवाई होगी।  ऐसे लोगों को तुरंत क्वॉरेंटीन किया जाएगा।  इसके साथ ही बैंकों को भी सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। 



साभार 


निजामुद्दीन मरकज से लौटे 95 फीसदी हुए ट्रेस


लॉकडाउन को लेकर योगी सरकार और सख्त कदम उठाएगी। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मामले में 157 लोगों मे से 95 फीसदी लोग ट्रेस हो चुके हैं।  जल्द ही बाकी बचे मरकजी भी ट्रेस कर लिए जाएंगे।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी को अनिवार्य रूप से आइसोलेट करने का आदेश दिया है। 


उत्तर प्रदेश में 17 कोरोना पेशेंट ठीक हुए हैं


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित देशों से अब तक 52595 लोग लौटे हैं। इनमें से 11166 लोगों को 28 दिन के लिए ऑब्जरवेशन में रखा गया है।वहीं आगरा के 8, नोएडा के 6, गाजियाबाद के 2, लखनऊ के 1 समेत कुल 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज ​हो चुके हैं।  यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की जांच की गई है. लॉकडाउन के अगले 15 दिन उत्तर प्रदेश के लिए काफी अहम होने वाले हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं