Breaking News

EMI पर छूट ले या नहीं जाने कुछ बाते

कोरोना वायरस की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तीन महीने तक किसी भी तरह की EMI और क्रेडिट कार्ड बिल नहीं चुकाने की मोहलत दी है।  दरअसल 1 अप्रैल से लोगों की EMI कटनी शुरू हो जाती है. ऐसे में लोगों के मन कई तरह सवाल हैं, कुछ लोग जानना चाहते हैं कि फिलहाल EMI नहीं देना, फायदे का सौदा है या फिर आगे चलकर मुश्किल होगी? इस तरह के तमाम सवालों के जवाब नीचे मिल जाएंगे। 


केवल तीन महीने की EMI पर छूट मिलेगी या क्रेडिट कार्ड के पेमेंट भी 3 महीने के बाद कर सकते हैं


 RBI ने टर्म लोन की ईएमआई 3 महीने तक टालने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को कहा है। टर्म लोन के दायरे में होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशनल लोन, कार लोन, क्रेडिट कार्ड पेमेंट और कई तरह के कंज्यूमर लोन आते हैं। इसलिए इसका लाभ EMI पेमेंट करने वालों के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को भी मिलेगा। 


किन तीन महीनों में EMI छूट का फायेदा मिलेगा


लोन की EMI पर मिलने वाली ये छूट 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक पड़ने वाली EMI पर  ही लागू होगा। अगर मार्च में EMI का भुगतान बैंक को किया है तो लोन की EMI पर मिलने वाली छूट अप्रैल से मई तक मिलेगी, यानी अगर मार्च का पेमेंट आपने कर दिया है तो फिर केवल दो महीने की EMI अभी नहीं चुकाने की छूट मिलेगी, वो महीना अप्रैल और मई है। 



फोटो साभार 


EMI और क्रेडिट कार्ड का बिल तीन महीने तक नहीं चुकाने का क्या फायदा होगा


RBI की इस पहल से उन लोगों राहत मिलेगी, जिनका कारोबार कोरोना वायरस की वजह से बंद है और उनके पास इस वक्त पैसे की किल्लत है. जिस वजह से अभी EMI नहीं चुकाने की मोहलत मिल जाएगी. ग्राहक से बैंक बाद में EMI वसूलेगी. सबसे बड़ा फायदा यह है कि 3 महीने तक लोन की EMI ना भरने पर क्रेडिट रेटिंग (CIBIL Score) पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


अभी EMI और क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाने का क्या नुकसान होगा


पैसे रहते हुए भी अगर अभी EMI नहीं चुकाते हैं तो फिर इसमें नुकसान ग्राहक का है. लोन की अवधि 3 महीने तक बढ़ जाएगी. यही नहीं, इन महीनों में EMI भले ही बाद में देना पड़े. लेकिन आगे में इन तीन महीनों के दौरान लगने वाला ब्याज भी वसूला जाएगा. आगे की EMI के साथ ब्याज को एडजस्ट किया जाएगा. यानी यह आपके पॉकेट पर भारी पड़ेगा.


नए होम लोन धारक क्या करें


अगर किसी ग्राहक को होम लोन लिए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं तो फिर उन्हें EMI तय वक्त पर दे देना चाहिए, इससे उन्हें आगे चलकर अच्छी खासी रकम की बचत होगी. क्योंकि EMI के शुरुआती कंपोनेंट में ब्याज ज्यादा होता और मूलधन कम होता है. ऐसे में अभी तीन महीने EMI का भुगतान नहीं करना, उनपर आगे बोझ बढ़ जाएगी


अभी EMI नहीं चुकाने पर उसके ऊपर कितना ब्याज लगेगा 


मोराटोरियम से जुड़े मामलों में क्लैरिटी नहीं होने की वजह से इस ऑप्शन को चुनने वाले कस्टमर्स पर ब्याज कैसे और कब लगेगा, यह सब बैंकों पर निर्भर हो गया है, और बैंक ने अभी तक कोई नियम जारी नहीं किया है


EMI अभी नहीं कटे इसके लिए क्या करना होगा 


देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के मुताबिक सभी टर्म लोन पर किश्त अपने आप तीन महीने के लिए टल जाएंगे. ग्राहकों को इसके लिए बैंक में आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. अगर कोई इस दौरान ईएमआई देता है तो भी ठीक और नहीं देता है तो भी बैंक उसके लिए कुछ नहीं करेंगे. ग्राहक को डिफॉल्टर घोषित नहीं की जाएगी.


 


कोई टिप्पणी नहीं