करोना वायरस से निपटने को Army को किया Alert ..... मिलिट्री स्टेशनों को निर्देश जारी
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच ही सेना ने भी इससे निपटने की तैयारियां कर ली हैं। सेना की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि उसने इस वायरस का सामना करने के लिए क्या-क्या कदम उठाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के महू में सेना के मेजर रैंक के ऑफिसर को वायरस का संदिग्ध माना गया था। हालांकि उनके सैंपल्स निगेटिव आए हैं। इस वायरस की वजह से दुनिया भर में अब तक एक लाख लोग संक्रमित हैं और 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
सेना ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर सूचना दी है कि सरकार की तरफ से जारी अलग-अलग प्रकार की एडवाइजरीज के बाद इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर ने विस्तार से निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कोविड-19 वायरस का सामना करने के लिए आपात प्रतिक्रिया के साथ ही जरूरी तैयारियां भी शामिल हैं। सेना ने स्थानीय मिलिट्री अथॉरिटीज को भी निर्देश दिए हैं कि जब तक हालात बेहतर नहीं होते हैं तब तक गैर-जरूरी मास गैदरिंग से बचें या फिर उसे स्थगित कर दें। नियमित तौर पर मिलिट्री स्टेशनों पर स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियों और काउंसलिंग को बढ़ावा देने का निर्देश भी दिया गया है। इंदौर में इंडियन आर्मी के मेजर रैंक के ऑफिसर के सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में भेजे गए थे। ये सैंपल टेस्ट में निगेटिव आए हैं। ऑफिसर 25 फरवरी को ईरान से लौटे थे और इसके बाद यह आशंका जताई गई थी कि वह शायद वायरस के संपर्क में आ गए हैं। इस वजह से उन्हें महू स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं