Breaking News

करोना राहत पैकेज की घोसणा ,सरकार ने खोले खजाने

नई दिल्‍ली: कोरोना संकट पर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की नजर है।  सरकार गरीबों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।  लिहाजा सरकार गरीबों के लिए सरकार 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का पैकेज देने जा रही है।  ये पैसा गरीबों के सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा। किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने देंगे. हर गरीब को अगले तीन महीनों तक 5 किलो अतिरिक्‍त अनाज मुफ्त से मिलेगा। यानी प्रधानमंत्री अन्‍न योजना के तहत 80 करोड़ लाभार्थियों को ये लाभ मिलेगा।  ये पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन से अतिरिक्‍त सुविधा होगी।  इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्‍टरों जैसे योद्धाओं का बीमा 50 लाख का होगा. इस तरह 20 लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को ये बीमा कवर दिया जाएगा। 



फोटो साभार 


जनधन योजना खाताधारकों के खाते में सीधे जाएंग पैसे। अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में 2000 रुपये डाले जाएंगे. 8.69 करोड़ किसानों को ये राहत दी जाएगी।  तीन करोड़, वृद्ध, विधवा और दिव्‍यांगों को अतिरिक्‍त एक हजार रुपया महीना दिया जाएगा. उज्‍ज्‍वला स्‍कीम के लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक तीन सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे।  जनधन खाताधारी 20 करोड़ महिलाओं को अगले तीन महीने 500 रुपये मिलेंगे. इसके साथ वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सरकार अगले तीन महीने तक ईपीएफ अंशदान सरकार जमा करेगी. जिनकी सैलरी 15000 कम से कम है, उनके लिए सरकार में ये अंशदान करेगी. 63 लाख महिला स्‍वयंसेवक समूहों को 20 लाख का लोन क्रेडिट दिया जाएगा. संगठित क्षेत्र के मजदूर तीन महीने के वेतन बराबर पैसा पीएफ से निकाल सकेंगे। 


आज की घोषणा में वित्त मंत्री ने कोरोना संकट से निपटने के लिए गरीबों की सहायता के मद्देनजर सीधे खाते में कैश ट्रांसफर की 8 बड़ी घोषणाएं की हैं। जिनमें किसान, मनरेगा मजदूर, गरीब विधवा, गरीब दिव्यांग,गरीब पेंशनधारी, जनधन योजना,उज्ज्वला योजना की लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संगठित क्षेत्र के कर्मचारी और निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे लोगों का ख्याल रखा गया है।



कोई टिप्पणी नहीं