Breaking News

करोना कहर -कार और होम लोन EMI में मिल सकती है रियायत

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से एक कामकाजी व्यक्ति सिर्फ लॉकडाउन से परेशान नहीं है।  उसकी एक परेशानी ये भी है कि इस महीने घर और कार का लोन कैसे चुकाया जाए? इस लॉकडाउन में नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों के दिमाग में सिर्फ एक ही बात है कि पैसा नहीं आया तो किस्त कैसे भरेंगे।  लेकिन इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार पहल कर चुकी है। 


आरबीआई को केंद्र सरकार ने दिया सुझाव


केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को पत्र लिखकर सुझाया है कि लॉकडाउन की स्थिति में बैंकों को अगले कुछ महीने तक मासिक किस्त चुकाने में ग्राहकों को राहत देना चाहिए। केंद्रीय वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीश पांडा ने RBI को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि आम लोगों पर घर, गाड़ी व निजी लोन पर भारी कर्ज बढ़ने की आशंका है। सचिव ने केंद्रीय बैंक को सुझाया है कि सभी बैंकों को निर्देश दिया जाए कि अगले कुछ महीने तक मासिक किस्त चुकाने में रियायत दी जाए। 



फोटो साभार 


मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पिछले कई समय से आम लोग आगामी महीनों में किस्तों में ढिलाई की मांग कर रहे हैं।  ऐसे में ब्याज और किस्त का बोझ बढ़ने की आशंका है। साथ ही अगर किस्त समय पर नहीं चुकाया जाता है तो ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ने की संभावना है। अधिकारी ने आगे बताया कि ग्राहकों को किस्त चुकाने के मामले में जल्द आरबीआई कोई अच्छी घोषणा कर सकता है। 


क्या बोली वित्त मंत्री 


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब वित्त मंत्री से पूछा गया कि सरकार क्या ईएमआई में छूट देने जा रही है? इसपर वित्त मंत्री ने कहा कि पहले गरीबों की भूख का इंतजाम करना है, उनकी खाद्य सुरक्षा का इंतजाम करना है। इसके बाद धीरे-धीरे हम दूसरी चीजों पर भी सोचेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं