Breaking News

वैलेंटाइन-डे पर प्रेमी युगलों के लिए मुसीबत बनी रही पुलिस

जौनपुर।  प्यार को परवान चढ़ाने वाले खास दिन वैलेंटाइन-डे पर जनपद में काफी धूम रही। इसको लेकर प्रेमी युगलों ने शाही किला, पार्को में जाकर एक-दूसरे से मुलाकात कर अपने प्यार का इजहार किया। वहीं एंटी रोमियो टीम भी जगह-जगह अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर चेकिग कर कार्रवाई की।



फोटो :साभार 


कुछ स्थानों पर प्रेमी युगल के पकड़े जाने पर युवतियों को तो छोड़ दिया लेकिन मजनूओं की पिटाई कर उठक-बैठक कराकर भगाया। पुलिस व जमानों के लाख पहरों के बावजूद प्रेमी-युगल छिप-छिपकर मिलते दिखाई दिये। नगर क्षेत्र में कालेजों व अन्य बहाने घर से निकले युगल इधर-उधर अपने मिलते रहे। वहीं शाही किले में महिला थानाध्यक्ष तारावती के नेतृत्व में दोपहर पर अभियान चलाया गया।


जिसमें काफी संख्या में वहां बैठे युवक-युवतियों को पकड़कर फटकार लगाई गई। युवतियों को फौरन घर जाने की नसीहत दी गई। वहीं एक युवक की मोबाइल से युवती के आपत्तिजनक फोटो को भी डिलीट किया गया। इसके अलावा शादी-शुदा जोड़ों को परेशान करने वाले युवकों को डंडा मारकर किले से बाहर किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं