Breaking News

रामपुर पुलिस टीम व सुरेरी पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 1 कुन्टल अवैध गांजा बरामद किया।

जौनपुर - पुलिस अधीक्षक के अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के अनुपालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 26.02.2020 को समय 07.45 बजे शाम को थाना रामपुर पुलिस टीम व थाना सुरेरी पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर खास की सूचना कि एक कन्टेनर में कुछ लोग अवैध गांजा लेकर भदोही से जौनपुर जा रहे हैं।



खबर के आधार पर ग्राम पचवल में रामपुर व सुरेरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गाड़ा बन्दी कर ट्रक के आने पर उसे रोककर चेक करना चाहे तो।


उसमें बैठे अभियुक्तगण 1. राजकुमार पुत्र पाली निवासी चन्दौरी थाना छाता जनपद मथुरा।


2. ज्ञानी पुत्र सुरेशचन्द निवासी पटपरगंज थाना हाइवे जनपद मथुरा उतरकर भागना चाहे कि हिकमत अमली का प्रयोग कर उनको पकड़ कर भागने का कारण पूछने पर बताये कि साहब कन्टेनर में लगभग 1 कुन्टल गांजा है। पकड़े जाने के डर से हम लोग भाग रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं