Breaking News

एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने निम्न मांगों को लेकर उर्सला डफरिन में दिया धरना

कानपुर-एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने अपनी निम्न मांगों को लेकर दिया धरना एंबुलेंस कर्मचारी संघ व सेवा प्रदाता कंपनी के मध्य हुए अपर श्रमायुक्त के समक्ष 25-9-2019 को समझौते को मानकर ओवर टाइम तथा वेतन का भुगतान किया जाए। 


पी०एफ० का पैसा पिछले 6 माह से कंपनी जमा नहीं कर रही है इसकी जांच कराकर खाते में जमा किया जाए तथा सभी को पी०एफ० का यू०ए०एन० संख्या दी जाए 8 घंटे की ड्यूटी के उपरांत अतिरिक्त 4 घंटे का कार्य का भुगतान ओवरटाइम के नियमानुसार दिया जाए। 


ई०एस०आई० कार्ड बीमा संख्या तथा प्रतिमाह वेतन पर्ची सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाए। 



वेतन का समय निश्चित और निर्धारित किया जाए कंपनी द्वारा निष्कासित कर्मचारियों की वापसी तथा पुराने कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द ही की जाये मीडिया प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि यह धरना 36 घंटे का शांतिपूर्वक रूप से करने का आयोजन किया गया है और अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आगे की रणनीति संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशानुसार तय की जाएगी। 


धरने में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी अजय सिंह, कोषाध्यक्ष करन यादव, महामंत्री मुमताज अली, उप मीडिया प्रभारी शांतनु पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और समस्त ईएमसी पायलट मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं