Breaking News

कड़ी निगरानी के बीच यू पी बोर्ड परीक्षा शुरू


  • सीसीटीवी की निगरानी में बोर्ड परीक्षा शुरू

  • जिला प्रशाशन व शिक्षा विभाग ने की तैयारी 



सदर नायाब तहसीलदार मांधाता सिंह ने  परीक्षा केंद्र का लिया जायजा


बोर्ड परीक्षा की अमरावती इंटर कॉलेज वीर पालपुर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज सिकरारा मां शारदा इंटर कॉलेज खाना पट्टी की जांच की गई जो सुचारू रूप से परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही है तथा सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहे हैं


डीएम का परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण में मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के केंद्र व्यवस्थापक नीतू सिंह के न उपस्थित होने पर जताई नाराजगी,डीआईओएस को निलंबित करने का दिया आदेश


 यूपी बोर्ड की परीक्षा पूरे प्रदेश में आज से शुरू की गई जिसमें जनपद जौनपुर में 238 परीक्षा केंद्र बनाये गए जिसमे जिले के कुल 182349 परीक्षार्थियों दे रहे है परीक्षा,33 संवेदनशील 14 अति संवेदनशील  है परीक्षा केंद्र बनाये गए है,जिसके लिए 6 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है , परीक्षा की नकलविहीन व सुचिता पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस की तैनाती की गई है वही निरीक्षण के दौरान डीएम ने मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के किया औचक निरीक्षण जहां केंद्र व्यवस्थापक के न उपस्थित होने पर डीआईओएस से निलंबित करने का दिया आदेश,वही परीक्षा में तैनात  व्यवस्थापक सहायक केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षक और मोचक सहायक आंतरिक सचल दस्ता आदि के लिए करीब 10000 शिक्षक शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा को सफल बनाने में इनकी अहम भूमिका रहेगी


कोई टिप्पणी नहीं