दबंगों द्वारा छीना गया गाड़ी की चाबी व महिला की चैन!
जौनपुर-जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार में दिन दहाड़े दबंगों द्वारा टवेरा गाड़ी नम्बर MH-04 GD- 0175 कि चाबी व उसमें बैठी एक महिला का चैन छीन कर फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी मनोज कुमार यादव अपने परिवार के साथ जफराबाद थाना क्षेत्र के धनेजा गांव में स्थित नरई वीर बाबा धाम दर्शन करने जा रहे थे कि जैसे ही जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार के चौराहे पर पहुंचे वहां पर एक साइकिल लेकर कुछ लोग खड़े थे।
जब टवेरा गाड़ी का ड्राइवर साइकिल को बगल करने को कहा तो दोनों लोगों में कहासुनी हो गई और साइकिल लेकर खड़े हुए दबंगों के द्वारा मारपीट पर उतारू हो गये तथा टवेरा गाड़ी की चाबी निकाल लिए तथा उसमें बैठी सीमा यादव के गले से सोने की चैन छीन कर मौके से फरार हो गये सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है!
कोई टिप्पणी नहीं