Breaking News

जौनपुर आयुक्त वाराणसी मंडल, वाराणसी दीपक अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पटलों का निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने गार्ड फाइल, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का रजिस्टर, राजस्व अभिलेखागार में विभिन्न अभिलेख का निरीक्षण किया । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पुराने शासनदेशों को स्कैन करा कर फोल्डर बना ले जिससे आने वाले अधिकारियों को पुराने शासनादेश की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके । आयुक्त ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से तथा गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए । मानवाधिकार आयोग के तहत 28 मामले लंबित पाए गए।



शिकायतों की पत्रावली की कॉपी न्याय सहायक रमेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा ना रखे जाने पर आयुक्त ने कड़ी फटकार लगाते हुए समस्त मामलों की एक कॉपी फाइल में लगाकर रखने के निर्देश दिए । नाजिर सदर ने बताया कि कलेक्ट्रेट के जीर्णोद्धार के लिए 226.42 लाख का प्रपोजल शासन को भेजा गया है। आयुक्त ने डीएलआरसी शौकत अली को नए पट्टे आवंटन की एक कॉपी रिकॉर्ड में रखने के निर्देश दिए । आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि असलहा की दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए तथा यह जानकारी अवश्य रखी जाए असलहा की दुकानों से बिना खोखे जमा कराएं नए कारतूस नही दिये जाए। आयुक्त द्वारा न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने मुकदमो का विवरण देखा आयुक्त ने निर्देश दिया कि जो भी मुकदमों का निस्तारण आदेश दिया जाए उसमे बारकोड आर्डर शीट अवश्य लगाएं । निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वोटर लिस्ट अपडेट की जानकारी प्राप्त की ।


सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 29123 नए वोटर बनाए गए हैं ।  9837 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट किया गया है तथा 1461 लोगों के संशोधन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपरजिलाधिकारी  राम प्रकाश, डां सुनील वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द नाथ मिश्र,समस्त उपजिलाधिकारी  उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं