चार पहिया वाहन डिजा़यर कार अज्ञात कारणों से जलकर हुई राख।
कार स्वामीं ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को घटना की दी जानकारी।
जौनपुर - केराकत बृहस्पतिवार की भोर में एक कमरे में रखी मारुती डिज़ायर कार अज्ञात कारणों से जलकर राख हो गई।भोर में पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देख कार स्वामी को सूचना दिया।
मौके पर पहुंचे कार स्वामी ने फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दिया।मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने जलती हुई कार पर काबू पाया।
बतादें कि कस्बे के मोहल्ला नरहन हाशमी नगर निवासी आज़म अली अन्सारी की मारुती डिज़ायर कार रोज की भांति घर के बगल के एक कमरे रखी थी।बृहस्पतिवार की भोर में कार रखने वाले कमरे से धुआं निकल रहा था।
जिसे मोहल्लेवासी ने देखकर शोर मचाया और कार स्वामी आज़म अली अन्सारी को सूचना दिया।कार स्वामी सूचना पाते ही कमरे की चाभी लेकर कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि कार जल चुकी थी मगर कुछ हिस्सा जल रहा था।
जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड व डायल 112 नम्बर पुलिस को दिया।सूचना पाते ही दोनों मौके पर पहुंचें और मोहल्लेवासियों की मदद से जलते हुए कार को पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन कार में आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।
कोई टिप्पणी नहीं