Breaking News

जन्म देने वाली मां ने अपने नवजात शिशु को लेने से किया इंकार

जौनपुर - शाहगंज थाना क्षेत्र में स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में प्रसव के बाद महिला ने अपने बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया।महिला के इस फैसले से अस्पताल में खलबली मच गई। काफी मान मनौवल के बाद भी महिला बच्चे को अपनाने के लिए राजी नहीं हुई। नवजात को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।



शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का विवाह एक अच्छे परिवार में हुआ था, लेकिन युवती को प्रेमी के सामने अपना पति रास नहीं आया। चंद दिन साथ गुजारने के बाद वह ससुराल से प्रेमी के साथ भाग निकली।प्रेम में दीवानी हुई युवती ने जब पति को छोड़ा तो उसके परिवार ने सारे संबंध तोड़ लिए। प्रेमी संग रह रही युवती ने जब गर्भ धारण किया तो प्रेमी भी बेवफ़ाई कर बैठा। महिला ने स्थानीय चिकित्सालय में पुत्र को जन्म दिया। जन्म के बाद बच्चे को लेकर जब नर्स उसके पास पहुंची तो महिला ने बच्चे को अपने बगल से नीचे गिराने की कोशिश की।


चिकित्सालय के कर्मियों ने जब कारण जानना चाहा तो महिला आप बीती सुनाकर फफक पड़ी। उसने नवजात को लेने से इंकार कर दिया। काफी समझाने बुझाने के बाद भी अपने बच्चे को लेने के लिए राजी नहीं हुई। वह उसे देखना भी नहीं चाह रही थी।


राजकीय चिकित्सालय शाहगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.उमाकांत सान्याल ने बताया कि बच्चे के प्रति महिला की बेरुखी को देखते हुए पहले पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी समझाकर हार गई तो चाइल्ड लाइन को सूचित किया गया। बुधवार को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद शिशु को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।


जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उसे शिशु गृह भेजा जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं