Breaking News

जनपद के समस्त वाहन विक्रेता डीलर के साथ सभाकक्षा में हुई बैठक

जौनपुर/मुख्यालय जनसामान्य को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के क्रम में कार्यालय द्वारा जारी किये जाने वाले वाहन पंजीयन सम्बन्धी कार्यो की समय बद्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद के समस्त वाहन विक्रेता डीलर के साथ होटल रिवर व्यू के सभाकक्षा में बैठक आहूत की गयी।



बैठक में मुख्य रूप से वाहन पंजीयन के सम्बन्ध में केन्द्रिय मोटरयान अधिनियम की धारा 39 के तहत समयबद्धता का अनुपालन करने हेतु तथा जन सामान्य को वाहन क्रय करने के 07 दिवस के भीतर पंजीयन पुस्तिका उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त डीलर को निर्देशित किया गया।


उल्लेखनीय है कि बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराये जाने के क्रम में प्रमुख सचिव उ0प्र0 द्वारा निर्देशित किया गया है कि वाहन विक्रय के पश्चात डीलर द्वारा समस्त डाटा बेस आंनलाइन किया जायेगा एवं वाहन विक्रय के डाटा बेस आंनलाइन किये जाने के अधिकतम तीन दिवस के भीतर वाहन की पत्रावली कार्यालय में प्रस्तुत की जायेगी एवं कार्यालय द्वारा पत्रावली प्राप्त होने के दिन ही पंजीयन अंक आवंटित किया जायेगा।


बैठक में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये एवं वाहन के पंजीयन के क्रम में अवगत कराया गया कि कार्यालय द्वारा पंजीयन अंक आवंटन पश्चात डीलर द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का डिटेल अपलोड किया जायेगा।डिटेल अपलोड के दिन ही कार्यालय द्वारा वाहन की पंजीयन पुस्तिका जारी की जायेगी। यह समस्त कार्य वाहन विक्रय की तिथि से 07 दिवस के अन्दर सम्पन्न हो जाना है।


यह देखा जा रहा है कि डीलर द्वारा वाहन विक्रय के पश्चात वाहन का डाटा बेस अपलोड किया जा रहा है परन्तु कार्यालय में पत्रावली प्रस्तुत करने में अत्यधिक विलम्ब किया जा रहा है।कुछ मामलों में यह विलम्ब 10 से 15 दिन की अवधि तक दर्शित है। उक्त के अतिरिक्त कार्यालय द्वारा वाहन का पंजीयन अंक आवंटित करने के पश्चात भी डीलर द्वारा हाई सिक्योंरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का डिटेल अंकित करने में काफी विलम्ब किया जा रहा है।


फलस्वरूप जनसामान्य को कार्यालय द्वारा पंजीयन पुस्तिका प्रिन्ट किये जाने एवं प्राप्त कराये जाने में विलम्ब हो रहा है। इन समस्त स्थितियों पर बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी एवं जिन डीलर्स के यहॉ अत्यधिक मात्रा में पत्रावली विलम्बित थी, उन्हें सचेत भी किया गया।बैठक में ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासन) एस0पी0 सिंह, ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) यू0बी0 सिंह, आर0आई0 अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव के साथ जनपद के समस्त डीलर मैजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं