Breaking News

विषम परिस्थितियों में धैर्य व हिम्मत की सीख देता है स्काउट गाइड - डॉ.शैलेन्द्र कुमार

जौनपुर - जलालपुर बयालसी इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड का तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि बरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र रघुबंसी द्वारा ध्वजाउत्तरण ध्वज शिष्टाचार व दीप प्रज्वलन से किया। 



जलालपुर(जौनपुर)क्षेत्र के बयालसी इंटर कालेज  में पांच दिवसीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर का बुधवार को समापन हुआ। शिविर में स्काउट गाइड कैडेटो को तृतीय सोपान के तहत गांठ बांधना, पुल निर्माण, बगैर बर्तन के भोजन बनाना, टेंट लगाकर दैवीय आपदा से बचाने आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि बरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र रघुबंसी ने कार्यक्रम का समापन ध्वजाउत्तरण ध्वज शिष्टाचार व दीप प्रज्वलन से किया। उन्होंने कहा की स्काउट गाइड बच्चों में देश प्रेम के साथ दैवीय आपदा से बचाव की सीख देता है।


इतना ही नहीं स्काउट गाइड का कैडेट विपरीत परिस्थितियों में बिना बर्तन के खाना बनाने, बिना मकान के टेंट लगाकर आवास बनाने, आग लगने पर उससे बचाव का रास्ता निकालने दुर्घटना या चोट लगने पर तत्काल प्राथमिक उपचार करने सहित अन्य तमाम समस्याओं का समाधान करने में पारंगत होता है।उन्होंने कहा की शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक बच्चे को स्काउट गाइड कि सीख लेना जरूरी है। देश सेवा व मानव सेवा स्काउट गाइड का मूल मंत्र है।स्काउट गाइड बच्चों में विषम परिस्थितियों में हिम्मत और धैर्य बनाए रखने का जज्बा पैदा करता है।


इस मौके पर ट्रेनर ज्ञानचंद चौहान,डीओसी राकेश मिश्रा,अप्सा तरन्नुम,डॉ. कृष्णपाल सिंह, अनिल शर्मा,गप्पूराम कन्नौजिया,सत्यप्रकाश सिंह, विजयकांत सिंह, विनय सिंह, कल्पनाथ राम,धर्मेंद्र सिंह,रुद्रप्रताप सिंह,इंदिरा सिंह, गीतू सिंह, सुनीता सिंह आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं