Breaking News

लेखपालों की हड़ताल से जनता को हो रही परेशानी......

जौनपुर जिले की सभी तहसीलों में लेखपालों की मांगों को लेकर विरोधात्मक कार्रवाई से जनता की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।


 


शुरुआत में अतिरिक्त प्रभार वाले हल्के यानि गांवों में काम न करने से व गत एक सप्ताह से पूर्ण कार्य बहिष्कार से राजस्व से जुड़े काम लंबित पड़े हुए हैं। इससे आय-जाति, निवास सहित अन्य काम नहीं हो पा रहे हैं। इन प्रमाण पत्रों की संख्या जिले भर में करीब 20 हजार से अधिक हो गई है। इससे प्रशासन के पास काम का बोझ काफी बढ़ गया है। आलम यह है कि इनके कार्य न करने से लोग प्रमाण पत्र के लिए तहसीलों का चक्कर काटने के बाद भी राहत नहीं पा रहे हैं।


केयर आफ मीडिया के संवाददाता के मुताबिक जिले भर के करीब 800 से अधिक लेखपाल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी हल्के वाले क्षेत्र में काम नहीं कर रहे हैं। उनके द्वारा सात नवंबर से इंचार्जी हल्के का बस्ता रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय में जमा कर दिया गया था। दस दिसंबर तक यह लेखपाल केवल अपनी मूल तैनाती वाले गांवों में कामकाज संभाल रहे थे। साथ ही तहसील में भी सिर्फ संपूर्ण समाधान दिवस के दिन उपस्थित हो रहे थे। इनकी मांगों की सुनवाई न होने पर दस दिसंबर से लेखपालों ने पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार कर दिया है। करीब 40 दिनों से अधिक समय से चल रहे कार्य बहिष्कार व हड़ताल के चलते काफी काम प्रभावित हो गये हैं।


इससे आय, जाति व निवास के साथ ही लेखपालों को मिलने वाली ग्रामीणांचलों में चकमार्ग की पैमाइश, पट्टे का सीमांकन, धान क्रय केंद्र का सत्यापन जैसे कार्य भी लंबित हैं। देखा जाए तो सदर तहसील में कुल 139 लेखपाल, बदलापुर तहसील में 83 लेखपाल, मड़ियाहूं तहसील में 172 लेखपालों के सापेक्ष 123 लेखपाल तैनात हैं। केराकत में कुल 82, शाहगंज में 120 लेखपाल, मछलीशहर में 127 लेखपाल हैं।


क्या है तहसीलों की स्थिति


इस समस्या से सदर तहसील में निवास के करीब 1500, जाति के 1200, आय के 2000 प्रमाण पत्र लंबित हैं। वहीं बदलापुर तहसील में आय के 600, जाति के 450 व निवास के 450 प्रमाण पत्र नहीं जारी हुए हैं। मड़ियाहूं में आय के 625, जाति के 400 व निवास के 450 प्रमाण पत्र लंबित हैं। केराकत में आय के 1100, जाति के 700, निवास के 1000 प्रमाण पत्र पेंडिग में हैं। शाहगंज में आय, जाति व निवास के करीब 1200 प्रमाण पत्र लंबित हैं। मछलीशहर तहसील में आय के 800, जाति के 1300, निवास के 1000 प्रमाण पत्र लंबित हैं।


बोले लेखपालों के नेता


लेखपाल संघ के जिला महामंत्री जयशंकर यादव ने बताया कि यह कार्य बहिष्कार तब तक चलेगा जब तक सभी की मांगें पूरी नहीं होंगी। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हड़ताल चल रही है, चाहे जो भी कार्रवाई हो, कोई दिक्कत नहीं होगी। बोले जिम्मेदार..इस बाबत एडीएम राम प्रकाश ने बताया कि लेखपालों द्वारा अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में कामकाज न करने से आय, जाति व निवास का काम प्रभावित है। हालांकि ठंड में कम ही प्रमाण पत्र बनने के लिए आते हैं, इसके अलावा राजस्व से जुड़े कई मामलों में कानून-गो की मदद ली जा रही है।


807 लेखपालों पर हुई कार्रवाई


लेखपालों की हड़ताल के बाबत सीआरओ डा.सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि हड़ताल पर जाने वाले 467 लेखपालों पर नो वर्क- नो पे के तहत कार्रवाई की गई है जो इनके सर्विस ब्रेक में जुड़ेगा। 340 लेखपालों पर दंडात्मक कार्रवाई के तहत वेतन रोका गया है। आगे भी हड़ताल पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं