Breaking News

जिलाधिकारी ने यूपीटीईटी की परीक्षा के लिए दिए निर्देश

जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की उपस्थिति में 22 दिसंबर 2019 को होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक तथा केन्द्र व्यवस्थापक की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संपन्न हुई।



इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा नकलविहीन तथा शांतिपूर्ण रुप से संपन्न होनी चाहिए। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं।उन्होने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा तथा इमानदारी के साथ करें। जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए।तथा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। परीक्षार्थियों के लिए पीने के पानी तथा शौचालय तथा परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क रहेगा। सभी परीक्षा केन्द्र पर पुलिस मौजूद रहेगी, परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रथम पाली में 50 तथा द्वितीय पाली में 21 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा दो पालियों में  प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक तथा अपरान्ह 02.30 बजे से 05.00 बजे तक सम्पन्न में होगी।प्रथम पाली में 33429 परीक्षार्थी तथा  द्वितीय पाली में 14472 परीक्षार्थियों सहित कुल 47901 परीक्षार्थी परीक्षा मेें सम्मिलित होगे।


उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जायें जिससे उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने में कोई समस्या न हो। परीक्षा प्रारम्भ होने के समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रेवश नही करने दिया जायेगा।


परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो पहचान पत्र अवश्य लाये। परीक्षार्थियों को मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तु लेकर परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नही होगी। परीक्षा में परीक्षार्थी काले बाल पेन का ही प्रयोग करें पेन्सिल का प्रयोग किसी भी दशा में न करे।सेक्टर मजिस्टेट पर्यवेक्षक तथा केन्द्र व्यवस्थापओं को कैमरायुक्त मोबाइल परीक्षा केन्द्र के अन्दर ले जाने की अनुमति नही होगी।


कोई टिप्पणी नहीं