कैब को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते चौकन्ना रहा पुलिस बल
जालौन (उरई)। एनआरसी एवं कैब को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए कोतवाली पुलिस के साथ आसपास के थानों की पुलिस फोर्स ने नगर में पैदल मार्च कर लोगों को अफवाह न फैलाने के एवं शांति बनाए रखने की अपील की।
जालौन (उरई)। एनआरसी एवं कैब को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए कोतवाली पुलिस के साथ आसपास के थानों की पुलिस फोर्स ने नगर में पैदल मार्च कर लोगों को अफवाह न फैलाने के एवं शांति बनाए रखने की अपील की। एनआरसी एवं कैब को लेकर देश व प्रदेश में कई स्थानों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोतवाली पुलिस के साथ अन्य थानों की पुलिस फोर्स ने नगर की सड़कों पर उतरकर पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी हालत में न तो अफवाह फैलाएं और न ही अफवाह फैलाने वालों का हौसला बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर अफवाहों को न फैलाया जाए। यदि ऐसा होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने नगर के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई नगर की शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। यदि कोई अफवाह फैलाता है या अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। इस मौके पर कोतवाल सुनील सिंह, चैकी प्रभारी संजीव दीक्षित, गोहन थानाध्यक्ष विनोद पांडेय, कुठौंद थानाध्यक्ष सुधाकर मिश्र आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं