Breaking News

जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताएँ

जौनपुर  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद वि0ख करंजाकला का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में साफ-सफाई नही थी तथा विद्यालय की फर्श टूटी मिली जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान मुस्तफाबाद लक्ष्मीना यादव का खाता सीज करने का निर्देश दिया।



जौनपुर  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद वि0ख करंजाकला का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में साफ-सफाई नही थी तथा विद्यालय की फर्श टूटी मिली जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान मुस्तफाबाद लक्ष्मीना यादव का खाता सीज करने का निर्देश दिया।उन्हाने बच्चो सें पुछा कि सभी अध्यापक समय से आते एवं पढाते है कि नही जिस पर बच्चों के द्वारा बताया गया कि अध्यापकों द्वारा समय से पठन-पाठन का कार्य किया जाता है।


निरीक्षण के दौरान हेडमास्टर उमेश चन्द्र यादव अनुपस्थित मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त की । हेडमास्टर द्वारा बताया गया कि वे स्कूल के कार्य से बाहर गये थे जिसपर जिलाधिकारी ने भविष्य में ऐसा न करने का निर्देश दिया।उन्हाने कक्षा 06 के मनु से पहाडा़ एवं कविता तथा कक्षा 08 के छा़त्र संजीव से युनिफार्म न पहन के आने का कारण पुछा तथा सभी बच्चों का यूनिफार्म में आने का निर्देश दिया।


उन्होंने कहा कि माता-पिता एवं अध्यापक बच्चों को यूनिफार्म में आने के लिए कहे। जिलाधिकारी ने बच्चो से पूछा कि मीड-डे-मिल में भरपेट भोजन मिलता है कि नही जिस पर बच्चों ने अपनी सहमति दी।


उन्होंने सफाईकर्मी धीरज उपाध्याय को गाव एवं विद्यालय में नियमित साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चो को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया तथा सभी अध्यापक को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति बढाये तथा अध्यापक छुटटी के उपरान्त बच्चों के जाने पर ही जाये।


कोई टिप्पणी नहीं