Breaking News

जमीन विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष में मिली मौत

जौनपुर - खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव में दस दिन पहले भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान बुधवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया।



जौनपुर - खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव में दस दिन पहले भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान बुधवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया।जानकारी होते ही थानाध्यक्ष पूरे सदल-बल मृतक के घर पहुंचकर आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।एहतियात के तौर पर गांव में दो सिपाहियों को तैनात कर दिया गया है।गांव निवासी मया शंकर शर्मा का पड़ोसी शीतला प्रसाद शर्मा से कई महीनों से भूमि विवाद चला आ रहा था।


गत 24 नवंबर को दोनों पक्ष इसी को लेकर कहासुनी करते हुए आमने-सामने आ गये। जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने से दोनों पक्षों के दो दर्जन लोग घायल हो गये।एक पक्ष के रंजीत शर्मा व धीरज जबकि दूसरे पक्ष के शीतला प्रसाद शर्मा को गहरी चोटें आईं थीं। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के विरुद्ध जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।


किसी भी पक्ष से गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। गंभीर रूप से घायल मया शंकर के पक्ष के रंजीत शर्मा (53) की बुधवार को ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। खबर आते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।इसकी जानकारी होते ही थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा मयफोर्स मौके पर पहुंचे और समझाते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत किया।आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।


कोई टिप्पणी नहीं