वेतन उच्चीकरण व भत्तो की मांग पर सहमति बनने के बाद भी नहीं जारी हुआ शासनादेश,विरोध में उतरे लेखपाल
उरई।
एसीपी, विसंगति, वेतन उच्चीकरण, पेंशन विसंगति, मोटरसाइकिल भत्ता, पदोन्नति आदि मांगो पर शासन से सहमति के बाबजूद शासनादेश निर्गत न होने के कारण उप्र लेखपाल संघ ने प्रेषित पत्र १५ अक्टूबर के अनुसार ५ नवंबर से आन्दोलनरत है। ५ नवंबर से पूर्व प्रदेश में वर्षो से रिक्त चल रहें ७०९४ लेखपाल पदों का कार्य अतिरिक्त क्षेत्रों के रूप में कर रहें थे जिससे इन रिक्त पदों के वेतन के रूप में लगभग २४० करोड रूपए वार्षिक की शासकीय बचत हो रहीं थी फिर भी शासन के वित्त विभाग द्वारा लेखपाल संवर्ग के वेतन, भत्तो, विसंगत आदि मांगो को बार-बार लटकाया गया। यह बात धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार नायक ने कहीं।
उन्होने कहा कि ५ नवंबर से इन सभी ८ हजार अतिरिक्त लेखपाल क्षेत्रों का कार्य लेखपालों द्वारा बंद कर दिया गया है। इससे लगभग २५ हजार राजस्व ग्रामों के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आईजीआरएस, तहसील दिवस संदर्भ, प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, नकल, खसरा, बैनामा आख्या, वरासत, कॉप कटिंग, पैमाइश आदि कार्य बंद हो गए है। इसके बाद भी कार्यवाही न होने के कारण एवं 3.33 रूपए प्रतिदिन के हास्यपूर्ण नियत भत्ता के विरोध में 19 नवंबर से लेखपालों ने अपनी निजी व्यय पर मोटरसाइकिल का उपयोग शासकीय कार्य में बंद कर दिया है लेकिन अभी तक कोई भी अच्छे परिणाम शासन की ओर से निकल कर नहीं आए है।
उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में लेखपालों ने कहा कि अन्य विभागो द्वारा अपने मूल कार्य भी लेखपालों द्वारा कराए जाने की परंपरा सी बनती जा रहीं है।अन्य विभागों से सीधे लेखपालों को निर्देशित किया जाता है और उसके लिए कोई मानदेय/इंसेटिव नहीं दिया जा रहा है। लेखपालों ने एसीपी विसंगति, ग्रेड पे २८०० किए जाने की मांग की। राजस्व निरीक्ष्ज्ञक के पदों में वृद्वि व राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार के पदो पर पदोन्नति एवं विभागीय परीक्षा के माध्यम से लेखपालों को अधिक अवसर प्रदान किया जाये।
पेंशन विसंगति व भत्तो की समस्या को दूर किया जायें। राजस्व परिषद व अपर मुख्य सचिव की संस्तुति एवं कार्मिक विभाग की अनापत्ति के अनुसार लेखपाल का पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक किया जायें। कुल ८ सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग आज के प्रदर्शन में लेखपालो ने सीएम से की है। इस मौके पर ओमप्रकाश द्विवेदी, राजेन्द्र प्रजापति, राजकुमार श्रीवास्तव, लायक सिंह, अश्वनी गुप्ता, अमित पाल, रामकुमारी, सचिन खरे, अमित राजावत, दिग्विजय सिंह, चंदन राव, करन सिंह आदि रहें।
कोई टिप्पणी नहीं